उत्तराखंड में शांतिपूर्ण मतदान पर जोर

संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नमामि बंसल ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि देश में 2024 लोकसभा चुनावों को निष्पक्ष तरीके से संचालित कराने के लिए विभिन्न जागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।साथ ही उनका कहना है कि देश के मतदाताओं को उनके मतो के लिए जागरूक कराने का लगातार देश में जागरूक कार्यक्रम चलाए जा रहे है ।
नमामि बंसल जी का कहना है कि देश में 83लाख 21हजार 207 मतदाता है जिन्हे अलग अलग माध्यमों से जागरूक करने की कोशिश की जा रही है ।राज्य में अब tk 34 लाख 94 हजार मतदाता अपने मतदान देने के लिए शपथ ले चुके हैं । संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी नमामि बंसल जी ने कहा देश में चुनाव जागरूकता लाने के लिए विभिन्न गतिविधिया चलाई जाने के लिए 13 फरवरी 2024 से नया कैलेंडर जारी किया गया जिसमे रंगोली ,स्लोगन लेखन आदि अब तक 16 हजार योजनाएं आयोजित की गई हैं जिनमे से अभी तक 6 लाख 55 हजार मतदाताओं ने प्रतिभाग किया है। 5700 मैराथन रेलियो का आयोजन भी किया है भाषण और बाद विवाद प्रतियोगिता के लिए भी मतदाता जागरूकता के लिए 25000 आयोजन किए जा रहे है जनवरी माह के मतदाता पंजीकरण के लिए मिशन मोड मे कैंप लगाए गए।
नमामि बंसल ने कहा की 2019 लोकसभा में राज्य में मतदान प्रतिशत लगभग 61. 5 प्रतिशत था । राज्य में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बूथ लेवल पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
राज्य में लगातार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। इसे कम से कम 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य हैं

Leave a Reply