रामगढ़।आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सोमवार को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं निजी बैंकों के प्रबंधकों व प्रतिनिधियों के साथ एनफोर्समेंट एजेंसी सह डीएलबीसी की बैठक एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी बैंक कर्मियों को बताया कि आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय हेतु एक सेपरेट बैंक खाता खोला जाना है जिसपर आप सभी बैंक कर्मी खाता खोलने में आ रहे समस्याओं को दूर करते हुए खाता खोलने का निर्देश दिया गया। ।
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी आशीष गंगवार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त प्रतिनियुक्त विभिन्न मास्टर ट्रेनरों के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के स्वच्छ, निष्पक्ष व स्वतंत्र आयोजन व आदर्श आचार संहिता की अवधि के दौरान बैंकों द्वारा किए जाने वाले कार्यों के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर सभी बैंक प्रबंधकों को आवश्यक जानकारियाँ दी गई। इसके साथ ही बैठक के दौरान सभी बैंक प्रबंधकों व प्रतिनिधियों को निर्वाचन के मद्देनजर बनाए गए इएसएमएस पोर्टल तथा ईएसएमएस सॉफ्टवेयर/ पोर्टल के माध्यम से जप्ती प्रतिवेदन प्रविष्टि सहित अन्य कार्यों को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर अधिकारियों एवं मास्टर ट्रेनरों के द्वारा बैंक प्रबंधकों व प्रतिनिधियों की दुविधाओं को भी दूर किया गया।