उपायुक्त के निर्देश पर सेविकाओं के लिए हो रहा है प्रशिक्षण का आयोजन

रामगढ़। रामगढ़ जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के बेहतर संचालन एवं केंद्र के माध्यम से बच्चों व आम जनों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन संबंधित विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। वर्तमान में एजेंसी द्वारा प्रथम चरण में 29 फरवरी 2024 से 2 मार्च 2024 तक कुल 305 आंगनवाड़ी सेविकाओं के असेसमेंट का कार्य किया जा रहा है जिसके उपरांत एसेसमेंट के आधार पर आंगनबाड़ी सेविकाओं को वर्तमान परिपेक्ष में बेहतर तरीके से केंद्र के संचालन को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply