मतदाता जागरूकता को लेकर एक साथ 30 सरकारी विद्यालयों में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के मद्देनजर मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर एक साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित कुल 30 सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार एवं जिले के अन्य विद्यालयों में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारियों एवं अधिकारियों के द्वारा बच्चों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही बच्चों को अपने अभिभावकों एवं आस पड़ोस के अन्य लोगों को आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं बिना किसी लोभ अथवा भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply