पोस्टल बैलट से मतदान को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित पोस्टल बैलट के द्वारा मतदान को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान पोस्टल बैलट के माध्यम से होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी सभी को दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान आवश्यक सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, ऐसे अधिकारी/ कर्मी जो मतदाता सूची में नामांकित है और जिन्हें मतदान की तिथि पर ड्यूटी पर होने के लिए प्रमाणित किया जाएगा वे आवश्यक सेवाओं की श्रेणी में अनुपस्थित मतदाताओं (अब्सेंटी वोटर एसेंशियल सर्विस) के रूप में डाक मत पत्र द्वारा अपना वोट डालने के पात्र होंगे। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने आवश्यक श्रेणी में आने वाले विभिन्न अधिकारियों एवं कर्मियों का मतदान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान सुनिश्चित कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्यालय प्रधानों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि निर्वाचन के दौरान आवश्यक सेवाओं के अंतर्गत आने वाले सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का पूरा मौका मिले।

Leave a Reply