नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने महादेव ऑनलाइन बुक के संचालन में उनकी भूमिका के लिये पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत को नीतीश दीवान को गिरफ्तार किया है। ईडी की विज्ञप्ति के अनुसार यह गिरफ्तारी गुरुवार को की गयी।
नीतीश दीवान को पीएमएलए विशेष न्यायालय, रायपुर के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने उसे 24 फरवरी तक के लिये ईडी हिरासत में रखने की अनुमति दी है। महादेवा ऐप धोखाधड़ी का मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा के पिछले चुनाव के समय गरमाया था।