सिलीगुड़ी। परसिद्ध नवग्रह मंदिर के 23 वे स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी बसंत पंचमी 14 फरवरी से श्रीमद् भागवत महापुराण तथा कनकधारा, कोरोना महामारी रोग निवारण महालक्ष्मी महायज्ञ नवग्रह शांति पाठ का आयोजन शुरू होगा।स्थानीय दुर्गा गड़ी स्थित गोरखखली गुप्तेश्वर महादेव धाम तथा 10 महाविद्या कामाख्या शक्तिपीठ नवग्रह मंदिर में यह यज्ञ का आयोजन होगा यह जानकारी देते हुए नवग्रह मंदिर के मुख्य संस्थापक पंडित ध्रुव उपाध्याय ने दी ।
उन्होंने बताया कि यह महायज्ञ और नवग्रह शांति पाठ 14 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित होगा। इसके साथ ही सुबह 11:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक कथा प्रवचन होगा। यह प्रवचन हरिद्वार के पंडित प्रमोद सुधाकर जी के सानिध्य में होगा। उक्त महोत्सव में प्रमाण पूजा श्री श्री 1008 बाबा कालिदास जी महाराज 19 फरवरी से 20 फरवरी तक नवग्रह मंदिर में दर्शन देंगे। इस यज्ञ की पूर्ण होती उनके कर कमल से ही सपन होगा पंडित ध्रुव उपाध्याय ने आम लोगों से इस धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लेने का हार्दिक निमंत्रण दिया है।