उत्तरकाशी। गंगोत्री धाम में सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे धाम का नजारा दिलकश को गया। मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी सही साबित हुई है।
मौसम विभाग ने कहा था कि आने वाले एक दो दिनों में ऊंचाई क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में भैरव घाटी , मुखबा ,धराली , हर्षिल,तक बर्फबारी होने लगी है।
जनपद के निचले इलाकों में लंबे समय से बर्फबारी व बारिश ना होने से कास्तकारों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रही। उत्तरकाशी के जंगलों में शीतकालीन सीजन में लंबे समय से आग भड़कने से आसमान में धुआं का गुब्बारा छाया है।
गौरतलब है कि पहाड़ों में दिसम्बर -जनवरी में गंगोत्री, हर्षिल, धराली आदि क्षेत्रों में दो फिट से अधिक बर्फबारी होती है थी लेकिन इस बार बर्फ दूर दूर तक देखने को नहीं मिल रही है। बरहाल मौसम विभाग के पूर्व अनुमान बताया था कि आने वाले दो दिनों में बर्फबारी व बारिश है सकती है। बुधवार को गंगोत्री धाम के पुरोहित राजेश सेमवाल ने बताया कि धाम दिन को मौसम ने करवट ली और बर्फबारी शुरू हो गई है।