कोलकत्ता। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम का एक्शन लगातार जारी है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी ईडी लगातार छापामार कार्रवाई किए जा रही है। इस बीच शुक्रवार को ईडी ने तृणमूल कांग्रेस के नेता और बंगाल सरकार में अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस के घर पर छापेमारी की है। बता दें कि बीते दिनों भी ईडी उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने गई थी जहां उनपर हमला हो गया था।
नौकरी घोटाले का है मामला
ईडी की टीम ने कथित नगर पालिका नौकरी घोटाले के सिलसिले में कोलकाता में बंगाल के मंत्री सुजीत बोस के आवास पर छापेमारी की है। इस मामले में बीते साल अगस्त महीने में सीबीआई ने भी सुजीत बोस को पेशी के लिए बुलाया था। आरोप है कि राज्य के नगर पालिकाओं में भर्ती में कथित तौर पर भ्रष्टाचार हुआ है।