निवेशकों को लगभग 16 हजार करोड़ का हुआ फायदा

कानपुर। इजराइल-हमास युद्ध ( Israel-Hamas War) से सहमे शेयर बाजार के लिए नवंबर का महीना शानदार रहा। बुधवार को बीएसई और निफ्टी दोनों का सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex) एक फीसदी से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुआ। निफ्टी-50 पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही।

निफ्टी ने एक बार फिर 20,000 का आंकड़ा पार किया। इससे पहले निफ्टी ने पहली बार 11 सितम्बर को 20000 के जादुई आंकड़े को पार किया था। नवंबर माह में शेयर बाजार की बढ़िया चाल से शहर के निवेशकों को लगभग 16 हजार करोड़ का फायदा होने का अनुमान है।

शेयर बाजार में बढ़त के चलते के अनुसार कानपुर के निवेशकों की नवंबर माह में शेयरों की संपत्ति में 15,885 करोड़ के बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले 18 से 26 अक्टूबर बीच शहरवासियों को 14,000 करोड़ से अधिक का झटका लगा था। इस हफ्ते जारी आंकड़ों के अनुसार शेयर बाजार के टर्नओवर (कैश सेगमेंट) में मौजूदा वित्तवर्ष में कानपुर की औसत हिस्सेदारी 0.73 प्रतिशत है।

Leave a Reply