लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Capital Lucknow) में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ो श्रद्धालुओं ( Devotees) ने गोमती नदी किनारे बने कुड़ियाघाट पर आस्था की डुबकी लगाई। आज ये पर्व पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। गोमती नदी के अलावा भक्तों ने गंगा, सरयू और गोमती नदी में भी डुबकी लगाई है। घाटो पर भोर से भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। इस बार बार कार्तिक पूर्णिमा का पर्व आज सोमवार, 27 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है।
पूर्णिमा तिथि की शुरुआत वैसे तो रविवार 26 नवंबर दोपहर 03:53 से हो चुकी थी, जिसका समापन 27 नवंबर दोपहर 02:45 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान, व्रत और पूजन आदि 27 नवंबर को ही करना मान्य होगा।