स्टॉक मार्केट से शेयरों की खरीद-बिक्री पर मिलेगी नई सुविधा

नयी दिल्ली।  स्टॉक मार्केट ( stock market )से शेयरों की खरीद-बिक्री जल्द ही  नई और खास सुविधा का फायदा मिल सकता है। दरअसल, मौजूदा समय में शेयरों की खरीद-बिक्री के बाद सौदे सेटल होने में 1-2 कारोबारी दिन लगता है।

सौदे का सेटलमेंट इस बात पर निर्भर करता है कि आपने जो शेयर ( share)खरीदा है, वो किस सेटलमेंट साइकिल में है लेकिन अब ये सेटलमेंट शेयर खरीदने के तुरंत बाद होने की संभावना है। मार्केट रेगुलेटर भारतीय सिक्योरिटीज और एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने इस पर खास जानकारी दी है।
सेबी चीफ माधबी पुरी बुच ने कहा कि सेम-डे सेटलमेंट को मार्च 2024 से शुरू करने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। इसके बाद तुरंत सेटलमेंट के विकल्प पर भी काम किया जाएगा। महाराष्ट्र के मुंबई में सेबी बोर्ड बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए माधबी पुरी बुच ने कहा कि तुरंत सेटलमेंट (Instantaneous Settlement) के लिए मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्रोकर्स ने तकनीकी चुनौतियों से निपटने पर जोर दिया है। शुरुआती दौर में ही में हम सौदों को एक घंटे की देरी से नहीं बल्कि T+0 के बाद तुरंत सेटलमेंट की सुविधा को लाना चाहते हैं।
माधबी पुरी बुच ने अब तक इस योजना पर चल रहे काम को लेकर संतुष्टि भी जाहिर की है। उन्होंने कहा, “अभी तक इस पर बेहतर तरीके से काम हो रहा है और इस पर हमने बहुत चर्चा की है। इसका खाका लगभग तैयार हो चुका है। यह एक सामानांतर व्यवस्था है, जो पूरी तरह से वैकल्पिक होगी।”

Leave a Reply