छिंदवाड़ा । लोकतंत्र के महापर्व में छिंदवाड़ा (Chhindwara) के मतदाताओं ने इस विधानसभा चुनाव में अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। 85.85 फीसदी वोटिंग करते हुए प्रदेश में छिंदवाड़ा का परचम लहराया है। सबसे ज्यादा रिकॉर्ड वोटिंग अमरवाड़ा विधानसभा ( Amarwada Assembly) में हुई। यहां पर 88.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। पहली बार महिला मतदाताओं (Women voters) के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी हुई है। 85.07 फीसदी महिलाओं ने बूथ में पहुंचकर वोट डाले। महिला वोट परसेंटेज बढ़ने से राजनीतिक पंडितों का भी चुनावी गणित गड़बड़ा गया है।शुक्रवार को हुई चुनाव प्रक्रिया में पहली बार ऐसा हुआ जब रात 12 बजे तक भी ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया जारी थी। इसका असर ये रहा कि अधिकारी भी देर रात तक ये बताने में असमर्थ थे कि इस बार का वोट परसेंटेज कितना हुआ है। मतदान दल सुबह 4 बजे तक वापस लौटा।
कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी विनायक वर्मा ने देर रात तक स्ट्रांग रूम में मौजूद रहकर मतदान सामग्री वापस ली। शनिवार सुबह तक चली चुनावी प्रक्रिया ( Electoral Process) के बाद प्रशासन ने 2018 की तुलना में एक फीसदी ज्यादा वोट का रिकॉर्ड दर्ज किया है। कर्मचारियों के वोट जुड़ने के बाद ये आंकड़ा 86 फीसदी से ज्यादा जा सकता है। आदिवासी क्षेत्र अमरवाड़ा में मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया। पांढुर्ना और छिंदवाड़ा जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वोटिंग अमरवाड़ा में दर्ज की गई है।