ED ने राज कुमार आनंद के परिसरों पर मारा छापा

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED ) ने धनशोधन संबंधी एक मामले की जांच के तहत दिल्ली (Delhi)के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी (Aap) के नेता राज कुमार आनंद से जुड़े परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापा मारा।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित मंत्री से जुड़े परिसरों और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है। छापा मार रहे निदेशालय के दलों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक टीम भी है।

आनंद (57) अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal)के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक कल्याण और एससी/एसटी (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) कल्याण मंत्री हैं। वह पटेल नगर से विधायक हैं।

Leave a Reply