उत्तराखंड कांग्रेस( congress uttarakhand) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने सीबीआई पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नेता हरीश रावत (Harish Rawat) के उत्पीड़न का आरोप लगाया है ।
धीरेंद्र प्रताप (Dhirendra Pratap( ने कहा है कि जिस वक्त एक सड़क दुर्घटना के बाद हरीश रावत अपनी स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं से जूझ रहे हैं ऐसे समय में उन्हें सीबीआई द्वारा नोटिस दिए जाना निश्चित तौर पर उनके एक उत्पीड़न का और उन्हें मानसिक आघात पहुंचाने का प्रमाण है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि हरीश सावत ने पहले ही कहा हुआ है की सीबीआई जब चाहे उनसे बात कर सकती है और जो भी सहयोग चाहती है वह सहयोग उन्हें देने के लिए तैयार है।
ऐसी स्थिति में घायल हरीश रावत को परेशान किया जाना हरीश रावत की जान लेने के समान है । उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मांग की है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें और राजनीतिक जीवन में लंबे समय तक काम करने वाले राजनीतिक नेताओं के उत्पीड़न पर रोक लगाए। यद्यपि उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस मामले में हरीश रावत खरे उतरेंगे और सरकार के उन्हें फसाने की साजिश