नई दिल्ली। मोदी सरकार( Modi Government) ने दीवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय कर्मचारियों ( Central Employees) का महंगाई भत्ता बढ़कर 46 फीसदी हो गया है। पहले ये 42 फीसदी था। केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले के बाद से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों ( Pensioners) को सौगात मिली है।
केंद्र की मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में 4 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस महीने की सैलरी में महंगाई भत्ते को जोड़ा जाएगा। वहीं, पेंशनभोगियों को भी इसी महीने बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। वहीं, यह भी पता चला है कि जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी दिया जा सकता है।
अक्टूबर महीने से त्योहार शुरू हो जाते हैं. 24 अक्टूबर को दशहरा है। वहीं, अगले महीने नवंबर में 12 को दीवाली ( Diwali) है। ऐसे में त्योहार से पहले मोदी सरकार ने बड़ा गिफ्ट दिया है। केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले से करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और तकरीबन 68 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा।
Prev Post
Next Post