PM मोदी पर झूठे मामलों में फँसाने का CM केजरीवाल ने लगाया आरोप

नयी दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal ) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) उन्हें झूठे मामलों में फँसाने की कोशिश कर रहे हैं।

 केजरीवाल ने सोमवार को एक्स कर कहा, यह 2015 की घटना है। मोदी सरकार 2015 से मुझे झूठे केसों में फँसाने की कोशिश कर रही है। लोगों पर तरह तरह के दबाव बना कर उन्हें मेरे ख़िलाफ़ बयान देने के लिए कहा जाता है। कई लोगों को तो यातनाएँ भी दी गयीं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए काम करने के बजाय 24 घंटे अपने विरोधियों (Opponents )को झूठे मामलों में फँसाने के षड्यंत्र रचते रहते हैं। वहीं आप नेताओं का यह भी आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता आप पार्टी की लोकप्रियता और विस्तार से डरे हुए हैं।

Leave a Reply