रुड़की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ( MLA Mamta Rakesh) का प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू ( Mount Abu) की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी संतोष दीदी ने ईश्वरीय (divine ) सौगात देंकर व शाल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
विधायक ममता राकेश उक्त ईश्वरीय विश्वविद्यालय में मूल्याधारित समाज के पुनर्निर्माण विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बतौर विशिष्ट अतिथि भाग लेने गई थी।उन्होंने अपने सम्बोधन में नारी नेतृत्व की विश्व की सबसे बड़ी संस्था ब्रह्माकुमारीज ( Brahma Kumaris) के विश्व शांति,सद्भावना, चरित्र निर्माण के साथ साथ नशामुक्ति ,स्वच्छता, जलजन अभियान आदि राष्ट्रीय मुद्दों में रचनात्मक भूमिका के लिए सराहना की। साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र भगवानपुर में ब्रह्माकुमारीज केंद्र खोलने के लिए भूमि उपलब्ध कराकर भवन निर्माण का भी भरोसा दिलाया।अपने ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय प्रवास के दौरान विधायक ममता राकेश ने अपना अधिकांश समय राजयोग के अभ्यास में बिताया और ब्रह्माकुमारीज के परिसर शांतिवन, आनन्द सरोवर, मनमोहिनी, ज्ञान सरोवर, पाण्डवभवन,यूनिवर्सल आडिटोरियम, पीस पार्क,मानसरोवर, सोलार पार्क आदि का अवलोकन किया और ब्रह्माकुमारीज में व्याप्त रूहानियत की तारीफ की।ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े श्रीगोपाल नारसन ने बताया कि विधायक ममता राकेश का भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में ही नही बल्कि उत्तराखंड के विकास में अभूतपूर्व योगदान है। ईश्वरीय सेवा को समर्पित ब्रह्माकुमारीज ने उन्हें सम्मानित कर नारीशक्ति व उत्तराखंड का मान बढाया है।उन्होंने इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।उनका अभिनन्दन ब्रह्माकुमारीज के रुड़की सेवा केंद्र पर भी किया जाएगा।