नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress president Mallikarjun Kharge ) ने कहा कि देश में लोग महंगाई से त्रस्त हैं और पिछले पांच साल के दौरान महंगाई के कारण 47 प्रतिशत लोगों ने जीवन बीमा की पालिसी छोड़ दी है।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Media Platform X) पर कहा, लूट की कोई नहीं सीमा, महंगाई ने छीना जीवन बीमा। मोदी सरकार (Modi government ) की मुनाफ़ाख़ोरी की नीति के चलते एक आम परिवार का घर चलाना मुश्किल हो चला है।
जानलेवा महंगाई का परिणाम यह है कि ज़रूरी जीवन बीमा भी लोग सरेंडर करने पर मजबूर हो गये हैं। पिछले पांच सालों में 47 प्रतिशत लोगों ने जीवन बीमा पॉलिसी लौटा दी है। अगर ये है जनता की जेब का हाल, तो नहीं चाहिए ऐसा अमृत काल।