चुनाव आयोग का दल भोपाल पहुंचा

मध्यप्रदेश। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग (Election Commission) का दल आज राजधानी भोपाल पहुंचा। दल में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार(Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) , निर्वाचन आयुक्त अरुण कुमार पांडे (Election Commissioner Arun Kumar Pandey) और अरुण गोयल (Arun Goyal) शामिल हैं। आयोग का दल तीन दिवसीय प्रवास के दौरान भोपाल में तैयारियों की समीक्षा करेगा। इस दौरान दल के सदस्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडलों (Delegations) से भी मुलाकात करेंगे।

आज ही रवीन्द्र भवन (Rabindra Bhavan) में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार द्वारा विशेष कवर एनवलप (Cover envelope), स्वीप कैलेंडर (sweep calendar) का अनावरण और मतदाता जागरुकता गीत जारी किया जाएगा। साथ ही युवा मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण भी होगा। इस मौके पर जनजाति कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। समीक्षा बैठक के दूसरे दिन 5 सितंबर को आयोग द्वारा सभी 52 जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सभी 10 संभागों के कमिश्नर एवं आईजी के साथ बैठक की जायेगी। मतदाता जागरूकता के लिए लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जायेगा। तीसरे दिन 6 सितंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना (Director General Sudhir Saxena) तथा विभिन्न विभागों के प्रमुख सचिवों के साथ बैठक करेंगे।

 

Leave a Reply