G20 : रेलवे ने रद्द की 200 से अधिक ट्रेनें

नयी दिल्ली। भारत नौ और 10 सितंबर को  G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।G20 को लेकर ट्रैफिक सुरक्षा  (Traffic Safety) हर स्तर पर तैयारियां की गई और सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है।

रेलवे ने रद्द किया दिल्ली आने वाली ट्रेनों को 

इसी बीच रेलवे ( Railway) ने दिल्ली आने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ऐसे में जिन लोगों को नौ से 11 सितंबर के बीच दिल्ली की यात्रा करनी है वो अपनी यात्रा को ध्यान से प्लान करें। ट्रेन ( Train) की सुविधा देखने के बाद ही घर से यात्रा करने के लिए निकलें। उत्तर रेलवे ने जिन भी ट्रेनों को रद्द किया है उसकी जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( Social Media Platforms) पर भी शेयर की है। रद्द की गई ट्रेनों में ताज एक्सप्रेस, सिरसा एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत तमाम ट्रेनें शामिल हैं।

 

उत्तर रेलवे के अनुसार नई दिल्ली में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए 9, 10 और 11 सितंबर को 207 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा 36 ट्रेनें ऐसी हैं जिन्हें रेलवे ने शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट किया है। रेलवे ने जी20 बैठक के कारण इन ट्रेनों को नई दिल्ली से पहले ही टर्निमेट करने का फैसला किया है। यानी ये ट्रेनें गाजियाबाद, हजरत निजामुद्दीन, आदर्श नगर, ओखला साहिबाबाद जैसे स्टेशनों पर ही टर्मिनेट होंगी।

Leave a Reply