देहरादून। रक्षाबंधन की देर शाम 11 साल की बच्ची को गुलदार ( Guldar) से बचाते हुए उनका पालतू कुत्ते ( Pet Dog) जर्मन शेफर्ड जिम्मी की मौत हो गई। एक जानवर का अपने मालिक (master) को बचाते हुए जान गंवा देना अपने आप मे किसी मिसाल से कम नही।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रक्षाबंधन के दिन सुबह जितेंद्र कम्बोज की 11 वर्षीय बेटी ने अपने पालतू कुत्ते को राखी (rakhi) बांधी थी और शाम के समय लगभग 7:30 बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित अपने नाना के घर पैदल जा रही थी उसका कुत्त्ता जिम्मी भी उसके साथ चल दिया तभी अचानक घात लगाए बैठा एक गुलदार बच्ची की तरफ झपटा यह देखते ही कुत्ते ने गुलदार पर हमला बोल दिया। गुलदार व कुत्ते के बीच लंबे संघर्ष के बाद गुलदार ने कुत्ते को मार दिया कुत्ते का शव कुछ दूर खेतों से बरामद हुआ। लेकिन गनीमत यह रही कि बच्ची की जान बच गई।
डोईवाला के आसपास आबादी क्षेत्र में राजा जी टाइगर रिजर्व से लगातार गुलदार के धमकने से स्थानीय लोगों व ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है।