देहरादून। राजस्थान के उदयपुर में प्रस्तावित राष्ट्रीय क्रिकेट पैरा (Cricket Para) प्रतियोगिता के लिए उत्तरखंड डिफरेन्टली एबल्ड क्रिकेट टीम (Uttarakhand Differently Abled Cricket Team )का चयन ट्रायल उत्तराखंड के देहरादून में सम्पन्न हो गया। फिजीकली चैलेन्ज्ड क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के कोऑर्डिनेटर और प्रबंधक नवीन चौहान ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में आगामी 28 सितम्बर से आठ अक्टूबर तक डिफेन्टली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इण्डिया (बीसीसीआई सर्पोटेड बॉडी) द्वारा प्रस्तावित इस प्रतियोगिता हेतु देहरादून (Dehradun )में 23 अगस्त को चयन ट्रायल कराये गए। जिसका परिणाम आज घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त चयन ट्रायल एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड के सचिव प्रेम कुमार, रणजी खिलाड़ी कोच फतेह सिंह राणा और मेरे स्वयं के पर्यवेक्षण में आयोजित हुए।