हिमाचल में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, वाहनों की आवाजाही बंद

सोलन  हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भर हुई भारी बारिश के बाद  भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 का परवाणू-सोलन हिस्सा वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। सोलन जिला प्रशासन (Solan District Administration)के एक प्रवक्ता ने कहा कि हल्के भूस्खलन के बाद प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्ग पांच पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।

प्रवक्ता ने कहा कि कल रात से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) के कारण वाहनों के आवागमन पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी गई है। भूस्खलन के बाद जिले की कई सड़कें अरुवद्व हो गयी है एवं कुछ गाड़िया दब गई एवं वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गयी है।

सोलन पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि चाकी मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन के बाद बंद हो गया है, और जिले में कई स्थानों पर हल्के भूस्खलन के कारण अन्य वैकल्पिक मार्ग भी बंद हैं। पुलिस (Police) ने कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही सड़कों पर वाहन लेकर जाएं।

Leave a Reply