राज्य में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू का प्रकोप, 6 नए मामले सामने आए

देहरादून। राज्य में डेंगू  (Dengue) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डेंगू के 6 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें चार मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव है। जबकि दो अन्य के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गये हैं। वहीं, अब तक जिले में 57 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को गौलापार तथा राजपुरा क्षेत्र के दो-दो मरीजों की एलाइजा जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। चारों मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। जहां सभी की हालत ठीक है। इसके अलावा दो नए मरीज कार्ड में पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक इंदिरानगर तथा दूसरा बिजनौर का है।

इन मरीजों की एलाइजा जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गये हैं। बता दें कि इस बार डेंगू का डंक सबसे ज्यादा गौलापार क्षेत्र में फैल रहा है। जिले में अब तक मिले मरीजों में 50 फीसदी मरीज गौलापार के हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से डेंगू से बचाव के लिए घर के आसपास सफाई रखने तथा कहीं भी पानी जमा न होने देने की अपील की है।

बेस में नौ, एसटीएच में सात मरीज भर्ती
बेस और एसटीएच में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन डेंगू के लक्षणों वाले एक-दो मरीज अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। सीएमओ नैनीताल डॉ. भागीरथी जोशी के अनुसार बेस अस्पताल में डेंगू के 9 तथा एसटीएच में 7 मरीज भर्ती हैं। इनमें कुछ मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव है। नए भर्ती मरीजों की एलाइजा जांच के लिए सैंपल लैब भेजे गये हैं। फिलहाल सभी मरीजों की हालत ठीक है।

Leave a Reply