देहरादून। हर वर्ष की तरह भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली इस साल भी एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लिए अच्छे कार्य करने वाले समाजसेवियों को व कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों को समानित करने जा रही है। इसी समारोह के चलते इस बार उत्तराखंड राज्य से एससी, एसटी एम्पलाइज फैडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष श्री करम राम जी ( Karam Ram ji ) का नाम भगवान बुध(Bhagwan Budh ) नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2023 के लिए चयन किया गया है। यह पहली बार है जब उत्तराखंड से किसी व्यक्ति को इस पुरस्कार मिलने जा रहा है।
एससी, एसटी एम्पलाइज फैडरेशन के अध्यक्ष श्री करम राम जी की बात की जाए तो यह उत्तराखंड सचिवालय में अनुभाग अधिकारी के पद पर कार्यरत है।करम राम जी ने अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक कार्यों में अपना सयोग दिया है। साल 1989 में सरकारी सेवा में आने के बाद सन् 1991 में उत्तर प्रदेश सचिवालय में काम करने वाले के हित के लिए संघर्ष करना शुरू किया । इसके बाद उन्हें सदस्य कार्यकारणी बनकर सचिवालय संघ में काम करने का मौका प्राप्त हुआ।
इतना ही नहीं इन्हे शिल्पकार समिति और उत्तरांचल फ्योंली सांस्कृतिक मंच में करम राम जी बहुत से अन्य पदों पर भी काम कर चुके है। इन्होंने 9 नवंबर 2000 से समय- समय पर उत्तराखंड सचिवालय संघ में बहुत से काम करने वाले लोगो की समस्याओं को हल करने के लिए संघर्ष किया है। इसके साथ ही उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी की विभिन्न समस्याओं का हल करने लिए उन्होंने बहुत से संघर्ष किए जिसे उन्होंने उत्तराखंड की युवा को प्रेरणा देने का भी काम किया है।