ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनो पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने वाला विधेयक पारित

नयी दिल्ली  राज्यसभा ने देश में ऑनलाइन( online) गेमिंग और कैसिनो पर 28 प्रतिशत GST लगाये जाने से संबंधित केन्द्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) संशोधन विधेयक 2023 और एकीक़ृत माल एवं सेवा कर (एजीएसटी) संशोधन विधेयक 2023 को आज बगैर किसी चर्चा के पारित कर लोकसभा को लौटा दिया।

इन दोनों विधेयकों को लोकसभा ने आज ही पारित किया था। लोकसभा अध्यक्ष ने इन दोनों विधेयकों को धन विधेयक करार दिया था जिसके कारण इसको राज्यसभा से पारित करने के बाद लोकसभा को लौटा दिया गया है।

दोबार के स्थगन और भोजनावकाश के बाद कार्यवाही शुरू होने पर सदन को इन दोनों विधेयकों के लोकसभा से पारित होने की जानकारी दी गयी। इसके बाद सभपाति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ने इन दोनों विधेयकों को धन विधेयक घोषित किया है। इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इन दोनों विधेयकों को सदन में पेश करने के लिए कहा।

श्रीमती सीतारमण ने इन दोनों विधेयकों को सदन में पेश किया लेकिन विपक्षी सदस्य मणिपुर मुद्दे को लेकर भारी नारेबाजी करते रहे। इसी दौरान विपक्षी सदस्य वाकआउट कर गये और इन दोनों विधेयकों को बगैर किसी चर्चा के पारित कर लोकसभा को लौटा दिया गया।

Leave a Reply