कांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए बनाई स्क्रीनिंग समितियां, कई नेताओं को मिली जिम्मेदारी

नयी दिल्ली। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस (Congress ) ने स्क्रीनिंग (screening ) समितियां गठित की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी।बता दें कि इस साल के अंत में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होंगे। इसे देखते हुए कांग्रेस ((Congress ) ने इन्हें नियुक्त किया है।

गौरव गोगोई को राजस्थान की जिम्मेदारी

राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता पार्टी सांसद गौरव गोगोई करेंगे और गणेश गोदियाल और अभिषेक दत्त सदस्य होंगे।

मध्य प्रदेश के लिए ये जितेंद्र सिंह नियुक्त

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पार्टी महासचिव जितेंद्र सिंह होंगे। अजय कुमार लल्लू और सप्तगिरि उलका इसमें सदस्य होंगे।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह और कुछ अन्य वरिष्ठ नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे।

 अजय माकन होंगे छत्तीसगढ़ की कमेटी के अध्यक्ष 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। एल हनुमनतैया और नेटा डिसूजा इसमें सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी कुमारी सैलजा और कुछ अन्य नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे। 

मुरलीधरन तेलंगाना की अध्यक्षता करेंगे

कांग्रेस सांसद के. मुरलीधरन तेलंगाना के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। बाबा सिद्दीकी और जिग्नेश मेवानी इसके सदस्य होंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कुछ अन्य नेता इसके पदेन सदस्य होंगे।

Leave a Reply