देहरादून। धामी सरकार ने उद्यान निदेशक पद से हटाए गए डॉ हरविंदर बवेजा के कार्यकाल में हुए घोटालों की जांच एसआईटी से कराने का फैसला किया है। गृह विभाग में विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने इस आशय के आदेश जारी किए।
एसआईटी टीम में एसएसपी अल्मोड़ा, एसपी सीबीसीआईडी हल्द्वानी समेत कृषि विभाग के अधिकारी शामिल किए गए हैं।डीआईजी रैंक के अफसर के नेतृत्व में गठित टीम उद्यान घोटाले की जांच करेगी। इस घोटाले में कई अन्य लोग भी संदेह के घेरे में हैं।
भाजपा के ही शासनकाल में बवेजा को हिमाचल से उत्तराखण्ड लाया गया था। बवेजा के खिलाफ काश्तकारों ने देहरादून में धरना प्रदर्शन भी किया था। लेकिन सत्ता पक्ष के एक गुट की खुली मिलने के बाद उद्यान निदेशक कीमनमानी चलती रही।
डॉ बवेजा पर हिमाचल में भी घोटालों के मामले चल रहे हैं। हिमाचल सरकार ने चार्जशीट भी सौंपी है।
गौरतलब है कि भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने उत्तरकाशी के जरमोला उद्यान नर्सरी में हुए घोटाले को लेकर बाकायदा वीडियो जारी किया था। मीडिया की सुर्खियां बनने पर सीएम धामी उद्यान निदेशक को निलंबित कर दिया था।