नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद खुदाई पर रोक लगा दी है।
सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सर्वे की प्रक्रिया को लेकर मुस्लिम पक्ष हाई कोर्ट जा सकता है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि ज्ञानवापी मस्जिद में क्या हो रहा है? इस पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि ज्ञानवापी मस्जिद में खुदाई नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में एक सप्ताह तक खुदाई का काम नहीं कराने की बात कही। सुनावाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मस्जिद स्थल पर एक हफ्ते तक कोई खुदाई कार्य न हो, मस्जिद समिति इस बीच उच्च न्यायालय का रुख कर सकती है।