गर्भवती महिलाओं हेतु प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल परामर्श सत्र

देहरादून। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना रायपुर, सहस्त्रधारा सेक्टर में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विभाग, जनपद देहरादून एवं डॉ. सुजाता संजय, गयनोकोलोगिस्ट, संजय मटेर्निटी सेंटर के संयुक्त तत्वाधान मे गर्भवती महिलाओं हेतु प्रसव पूर्व एवं प्रसवोत्तर देखभाल विषयक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे 25 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क एनीमिया जांच भी कराई गयी तथा हीमोग्लोबिन कम वाली महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें उचित आयरन युक्त पोषक तत्व लेने की सलाह दी गयी। महिलाओं द्वारा अपने समस्यो को भी डॉक्टर सुजाता से साझा किया गया।
महिलाओं को प्रधान मंत्री मात्र वंदना योजन मे पंजीकरण करने तथा अन्य विभागीय योजनाओ की भी जानकारी प्रदान की गयी. कार्यक्रम मे बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजेश्वरी रावत, सुपरवाइजर बिना गिरी, अंगावाड़ी कार्यकरती उपस्थित रहे।

Leave a Reply