देहरादून के समस्त कार्यालयों में भी स्थापित होंगे सेनेटरी वेन्डिंग मशीन: मुख्य विकास अधिकारी

देहरादून। मुख्य विकास अधिकारी -श्रीमती झरना कमठान के द्वारा ‘मेरी सहेली सैनेटरी नैपकीन पेड वैण्डिंग मशीन‘ की स्थापना एवं संचालन सम्बन्धी प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में आपूर्तिकर्ता फर्म मै. यूनिवर्सल सेल्स, 65, बीडी इस्टेट, दिल्ली-54 के प्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास परियोजना, शहर देहरादून की 143 आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षित किया गया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना, कालसी, चकराता, डोईवाला, रायपुर, विकासनगर एवं सहसपुर के कुल 751 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर लगने वाली वैण्डिंग मशीन की आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्तियों को माहवारी स्वच्छता जागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ ही वैण्डिंग मशीन के बारे में जनसामान्य को और अधिक जागरूक करने पर बल दिया गया। उन्होंने समस्त राजिकया कार्यालयों में वैण्डिंग मशीन लगवाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी मोहित चौधरी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती दिशा शर्मा, सुपरवाइजर एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्तियाॅ उपस्थित रहीं।

Leave a Reply