पटना। हाजीपुर को राघोपुर गांव से जोड़ने वाले अस्थायी पुल (पीपा पुल) का एक हिस्सा गंगा नदी में बह गया। मंगलवार शाम को पुल बह गया। अब राघोपुर के ग्रामीण जिले के बाकी हिस्सों से कट गये हैं।
राघोपुर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का विधानसभा क्षेत्र है। स्थानीय निवासियों ने दावा किया कि तूफान के साथ भारी बारिश के बीच पुल का हिस्सा बह गया। इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
लोगों को अब इस पुल के पार जाने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों के लिए आवागमन का यह पीपा पुल एकमात्र सहारा था। इस पुल के बह जाने से लोगों में चिंताएं हैं। हाल के दिनों में इस पुल इतनी जल्दी बन पाएगा या नहीं, इसको लेकर शंका है। यही कारण है कि लोगों को अब गंगा मैया पर ही उम्मीद है। लोग कह रहे हैं कि गंगा मैया की कृपा पर ही हम नदी को पार कर सकेंगे।
लोक इसको लेकर भी चिंतित है। दूल्हा-दुल्हन को अब नाव से ही नदी के पार ले जाना पड़ेगा। केवल नाव ही अब यातायात का सहारा है। पूरी बरसात और उसके बाद भी राघोपुर के लोगों को पुल का इंतजार ही करना पड़ेगा।