पटना। बीजेपी विरोधी दलों की बैठक से पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने बीजेपी पर खुलकर निशाना साधा है। ललन सिंह ने साफ कर दिया कि ‘नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं और जब बीजेपी परास्त हो जाएगी तब सभी पार्टियां मिल-बैठककर तय करेंगी कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा।
ललन सिंह के इस बयान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बैठक को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं, जिसमें नीतीश कुमार की भूमिका पर सभी की नजरें लगी हैं। दरअसल जदयू मिलन समारोह के दौरान बिहार के जाने-माने चिकित्सक विमल कारक जदयू में शामिल हो गए।
इसी मौक़े पर ललन सिंह ने पीएम उम्मीदवारी को लेकर तस्वीर साफ करने की कोशिश की है, लेकिन इसके साथ ही ललन सिंह ने यह भी कह दिया कि प्रधानमंत्री का फैसला चुनाव परिणाम के बाद तमाम दलों के बैठक के बाद ही सबकी राय से तय किया जाएगा. ललन सिंह का ये बयान साफ इस बात का इशारा भी करता है कि प्रधानमंत्री पद को लेकर जेडीयू को कोई हड़बड़ी नहीं है।