पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा और एक कोर कमांडर के मकान को आग के हवाले करने से जुड़े मामलों के संबंध में इमरान खान के सोमवार को लाहौर उच्च न्यायालय में पेश होने की संभावना है।
खान शुक्रवार को जमानत मिलने के बावजूद फिर से गिरफ्तारी के डर से इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर में घंटों रहने के बाद शनिवार को अपने लाहौर स्थित आवास लौट आये थे।
इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने 70 वर्षीय खान को नौ मई के बाद दर्ज सभी मामलों में गिरफ्तार करने से रोक लगाते हुए जमानत दे दी थी और उन्हें 15 मई को लाहौर उच्च न्यायालय का रुख करने को कहा था।
राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने अल कादिर ट्रस्ट मामले में खान को नौ मई को गिरफ्तार किया था। उच्चतम न्यायालय ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से खान की गिरफ्तारी को अवैध घोषित कर दिया था और मामले को उच्च न्यायालय को भेज दिया था।
खान की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान के नौ मई के बाद लाहौर और पंजाब प्रांत के अन्य हिस्सों में दर्ज छह मामलों में गिरफ्तारी से पहले जमानत लेने के लिए लाहौर उच्च न्यायालय के सामने पेश होने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि खान ने यहां जमां पार्क स्थित अपने आवास पर पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की।