फर्रुखाबाद। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि केंद्र सरकार,को, चीन मामले में, सुरक्षा को लेकर, सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए। लोकतांत्रिक प्रणाली में कांग्रेस साथ होगी।
खुर्शीद अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद के तीन दिवसीय (07-09) दौरे पर हैं। इसी दौरान आज ग्राम समसपुर, नगला नान, ग्राम अमलैया, शहर के मोहल्ला बजरिया, ग्राम सातनपुर आदि में अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं की बैठकों में भाग लेने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री खुर्शीद ने आरोप लगाया कि चीन ने घुसपैठ करके अरुणाचल में हमारी जमीन पर गांव बसाया, इसकी जमीनी हकीकत क्या है, सरकार बताएं कि सत्य है या नहीं और सरकार क्या कर रही है? उन्होंने कहा कि आज जिस हमारी सुरक्षा प्रणाली को लेकर प्रश्नचिन्ह लगे,चीन ने खिलवाड़ किया, जिसमें स्पष्टता नहीं आई, यह उससे भी गंभीर विषय होगा? श्री खुर्शीद ने कहा कि हमारी सीमा पर जवान सुरक्षा करते हैं, उनके बलिदान का क्या हम सम्मान कर पा रहे हैं या नहीं, यहभी एक गंभीर विषय है,? हम किसी और का पक्ष नहीं लेंगे का सवाल ही नहीं पैदा होता, हम भारतीय सेना और सरकार का पक्ष लेंगे, ऐसे में सरकार को सच्चाई और जमीनी हकीकत बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, चीन -रूस तालमेल बना रहे हैं, इसका हम पर क्या असर होगा और अमेरिका के आगे हम कितना झुके हैं और कितना जुड़ेने,से सहयोग मिलेगा। ऐसे में केंद्र सरकार को, चीन मामले में सुरक्षा को लेकर, सर्वदलीय बैठकबुलानी चाहिए, लोकतांत्रिक प्रणाली में कांग्रेस उसके साथ होगी। अडानी मामले को लेकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेबुनियाद आरोप लगाए जाने के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एकबयान पर, कांग्रेस वरिष्ठ नेता श्री खुर्शीद ने कहा कि यह उनका पक्ष है, इसे पार्लियामेंट में क्यों नहीं रखा गया, और पार्लियामेंट में चर्चा नहीं कराई गई। इस मसले पर हम अपनी बात रखते और वह अपनी बात रखते, जिसे पूरा भारत देखता और चर्चा में जो भी निष्कर्ष निकलता, सबके सामने आता। उन्होंने कहा कि हम कहते हैं यह घोटाला है और वह कहते हैं कि यह बेबुनियाद है, इसपरचर्चा कराए जाने की आवश्यकता है, ऐसा नहीं कि हमारी अडानी से कोई दुश्मनी हो, सदन,मे,चर्चा होने पर दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाता।