प्रशिक्षण के लिये तुर्की जायेंगे स्वर्ण पदक विजेता नीरज

नयी दिल्ली।  युवा मामले और खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल ने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को तुर्की के ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण के लिये मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भाला फेंक एथलीट नीरज एक अप्रैल को तुर्की के लिये रवाना होंगे और 61 दिनों के प्रशिक्षण के बाद 31 मई को भारत लौटेंगे।

नीरज ने पिछले साल भी ग्लोरिया स्पोर्ट्स एरिना में प्रशिक्षण लिया था। मंत्रालय टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत नीरज के साथ-साथ उनके कोच क्लाउस बार्टोनिट्ज और उनके फिजियोथेरेपिस्ट की यात्रा का खर्च भी वहन करेगा।

इसी बीच, मंत्रालय ने 16 मार्च को हुई बैठक में बधिर ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता दीक्षा डागर को गोल्फ सेट खरीदने के लिये वित्तीय सहायता, कोच और फिटनेस ट्रेनर मुहैया करवाने का फैसला लिया है।

इसके अलावा मंत्रालय युवा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रियांशु राजावत को स्विस ओपन, स्पेन मास्टर्स और आरलियन्स मास्टर्स में भाग लेने के लिये जबकि शंकर मुथुसामी को ओरलेन पोलिश ओपन और स्लोवेनिया योनेक्स ओपन में भाग लेने के लिये वित्तीय सहायता देगा।

Leave a Reply