देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बद्रीनाथ के कपाट खुलने से पूर्व बद्रीनाथ पहुंच कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीजीपी ने शीतकाल में बद्रीनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी जवानों से भी मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई करते हुये सुरक्षा दायित्वों की सराहना की ।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार भी इस निरीक्षण में मौजूद रहे । गैरसैण बजट सत्र के बाद श्री अशोक कुमार बद्रीनाथ पहुंचे।
उन्होंने आगामी यात्रा व्यवस्थाओं में सुरक्षा तथा अन्य यात्रा ब्यवस्थाओं का फीड बैक लिया। बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने पुलिस महानिदेशक से भेंट कर बद्रीनाथ यात्रा के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल , आई टी बी पी के कमांडेंट विजय कुमार भी मौजूद रहे ।
गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार चमोली के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। इसलिए उनका स्थानीय लोगों से आत्मीयता का सम्बन्ध भी है। बद्रीनाथ यात्रा व्यवस्था के निरीक्षण के बाद जब पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक पांडुकेश्वर वापस लौटे ।
तो ग्राम प्रधान बबीता पंवार , महिला मंगल दल अध्यक्ष मनोरमा देवी ने बुरांश और अन्य फूलों की मालाओं से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर गिरीश मेहता , वरिष्ठ समाजसेवी जयदीप मेहता, अमित पंवार और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।