राजेश शुक्ला ने कोतवाली का किया घेराव

किच्छा। पिछले दिनों ग्राम नजीमाबाद के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी पर हुए हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गुस्साए ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के साथ कोतवाली का घेराव किया।
ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व पुलिस द्वारा ग्राम नजीमाबाद क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कच्ची शराब की खेप पकड़ी हमलावर आरोपियों को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर शक था कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी ने ही शिकायत कर उनकी शराब पकड़वाई है, पुलिस कार्यवाही के अगले दिन किसी काम से घर लौटते वक्त रास्ते में अकेला देख आरोपियों ने सपरिवार मिलकर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय साहनी पर हमला कर घायल कर दिया किसी तरह हमलावरों के चुंगल से बचकर अजय साहनी ने अपनी जान बचाई।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कोतवाल धीरेंद्र कुमार को सख्त लहजे में कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों के इतने हौसले बुलंद हैं कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि/ जनप्रतिनिधि पर हमला कर मारपीट की लेकिन उक्त घटना के 2 दिन बाद भी अभी तक किसी हमलावर की गिरफ्तारी नहीं हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है! कोतवाल धीरेंद्र कुमार को सख्त हिदायत देते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी कर ग्राम नजीमाबाद क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें।
कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि जल्दी हमलावरों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। कोतवाली का घेराव करने वालों में मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना, सभासद संदीप अरोरा, मंडी चेयरमैन कमलेंद्र सेमवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक राय, ग्राम प्रधान नाजिमाबाद मीना साहनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज कुमार, पूर्व दर्जा मंत्री दिनेश थुवाल, परमजीत सिंह पम्मा, बिंटू, सतीश जोशी, डॉ चरणजीत सिंह, गुरदेव सिंह, अजय साहनी, गुरदेव सिंह, डॉक्टर चरणजीत, मोहन साहनी, शिवनाथ, दुलाल नाग, कश्मीर सिंह, परमजीत सिंह, सरोज चौहान, राजेंद्र चौहान, किशोर, गणेश समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply