शेयर बाजार में गिरावट

मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के एक बार फिर ब्याज दर में बढ़ोतरी करने की संभावना के साथ ही अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्याभास की घोषणा के बीच उत्तर कोरिया के मिसाइल दागने से चिंतित निवेशकों की एचडीएफसी, मारुति, एसबीआई, रिलायंस, आईसीआईसीआई और एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन भी गिरावट पर रहा।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 311.03 अंक अर्थात 0.51 प्रतिशत की गिरावट लेकर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60691.54 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत उतरकर 17844.60 अंक पर आ गया। इसी तरह बीएसई का मिडकैप 0.12 प्रतिशत गिरकर 24,656.08 अंक और स्मॉलकैप 0.16 प्रतिशत की गिरावट लेकर 28,002.27 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 3738 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2178 में बिकवाली जबकि 1391 में लिवाली हुई वहीं 169 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

इसी तरह एनएसई में 30 कंपनियां लाल जबकि 20 हरे निशान पर रही। बीएसई में 15 समूहों में बिकवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.08, सीडी 0.09, ऊर्जा 0.99, एफएमसीजी 0.27, वित्तीय सेवाएं 0.90, हेल्थकेयर 0.52, इंडस्ट्रियल्स 0.41, दूरसंचार 0.70, यूटिलिटीज 0.66, बैंकिंग 1.06, कैपिटल गुड्स 0.33, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.69, तेल एवं गैस 1.12, पावर 0.56 और रियल्टी समूह के शेयर 0.56 प्रतिशत कमजोर रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.05 और जर्मनी का डैक्स 0.10 प्रतिशत गिर गया। वहीं, जापान का निक्केई 0.07, हांगकांग का हैंगसेंग 0.81 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.06 प्रतिशत चढ़ गया।

Leave a Reply