दुबई। भारत ने यहां एशिया मिश्रित टीम बैडमिटन चैंपियनशिप 2023 के क्वार्टरफाइनल में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत शुक्रवार को खेले गये इस मुकाबले में 0-2 से पिछड़ा हुआ था, लेकिन ध्रुव कपिला-चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी और पीवी सिंधु ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर स्कोर बराबर कर दिया।
इसके बाद त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने निर्णायक मुकाबला जीतकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। दिन के पहले मुकाबले में इशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी को हॉन्ग कॉन्ग के ली चुन ही रेजिनाल्ड और ट्ज यॉ एनजी से 24-26 17-21 की हार का सामना करना पड़ा। दूसरे मैच में विश्व नंबर 14 एनजी का लॉन्ग ने विश्व नंबर 11 लक्ष्य सेन को 20-22, 21-19, 21-18 से मात दे दी।
भारत टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर था, लेकिन ध्रुव-चिराग की पुरुष युगल जोड़ी ने तांग चुन मान और युंग शिंग चोई पर 20-22 21-16 21-11 की जीत करके टीम की मुकाबले में वापसी करवा दी। महिला एकल मुकाबले में सिंधु को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन वह हॉन्ग कॉन्ग की सलोनी समीरभाई मेहता को 16-21, 21-7, 21-9 से हराने में सफल रहीं और स्कोर बराबर कर दिया। निर्णायक मुकाबले में त्रिशा-गायत्री की महिला युगल जोड़ी ने ट्ज यॉ एनजी और विंग युंग एनजी को आसानी के साथ 21-13, 21-12 से हराकर भारत को जीत दिला दी। शनिवार को होने वाले सेमीफाइनल में भारत का सामना चीन से होगा।