देहरादून । उत्तराखंड में जैविक खेती को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि राज्य में जैविक खेती और उत्पादों को बढ़ावा देने के मद्देनजर आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कृषि मंत्री गणेश जोशी भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इस दौरान विश्व की पहली जैविक उत्पादों को बढ़ावा देने वाली जर्मनी की आईएफओएम कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री धामी और कृषि मंत्री जोशी ने एक बैठक भी की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जैविक उत्पादों की भारी मांग के चलते जैविक खेती किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है जिसके लिए उत्तराखंड सरकार जैविक जगत में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है।
धामी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों की आय दुगनी करने और प्रदेश में जैविक खेती को बढ़ावा देने को लेकर पूरीतरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसलिए सरकार ने कई कारगर कदम उठाए हैं जिसके नतीजे जल्द ही सबों के सामने आ जाएगा।