पौड़ी। गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने चिकित्सकों के अटैचमेंट समाप्त करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने विकास कार्र्यों की समीक्षा करते हुए सडक़ निर्माण में पानी की निकासी का ध्यान रखने व पेयजल योजनाओं के निर्माण में पूरी गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए।
आयोजित बैठक में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने निर्माण इकाइयो को सडक़ निर्माण करते समय अनिवार्य रूप से पानी निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने एकेवर विकासखंड के अंतर्गत नौैंगांवखाल-चूनाखाल मोटर मार्ग की जद में आ रहे भवनों की क्षति का आंकलन करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये। जनासू मोटर मार्ग में रेलवे के कार्यों से गड्डो की शिकायत पर सांसद ने रेलवे विभाग को तत्काल मार्ग सुधारीकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा पाईप लाइनों की गुणवत्ता, चिनवाड़ी-डांडा, भैरवगढ़ी सिंह योजना के पाइप लाइन जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त होने, जयहरीखाल के अंतर्गत होटल व्यवसायियों द्वारा मोटी पाईप लाईन बिछाने व ज्वाल्पा नौगांवखाल सिंह योजना में टैंकों के निर्माण की शिकायत उठाई गई। जिस पर सांसद ने संबंधित अधिकारियों को जल्द त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान कल्जीखाल के नलई गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाईप लाइन के अनियमितता से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने सांसद को अवगत कराया कि संबंधित प्रकरण में आरोप पत्र दाखिल कर दिये गये हैं। डॉक्टरों के अटैचमेंट की शिकायत पर सांसद ने मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल अटैचमेंट रद करने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने उरेडा अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त विकासखंडों में खंड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए उरेडा से संबंधित योजनाओं का बैनर, पोस्टर, पीपीटी आदि के माध्यमों से प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पीपीपी मोड में संचालित जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के लिए जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय, ब्लाक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा, एकेवर नीरज पांथरी, कल्जीखाल बीना राणा, कोट पूॢणमा देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत, अधीक्षण अभियंता पीएस बृजवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार, मुख्य .अधिकारी अमरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।