सरकार की चाल किसी बड़ी अनिष्ट की सूचक: बहुगुणा

हल्द्वानी । भाकपा माले राज्य सचिव राजा बहुगुणा ने कहा है कि दरकते धंसते जोशीमठ की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। धामी सरकार का रेस्क्यू ऑपरेशन कछुआ चाल से चल रहा है और अभी तक वह इसके लिए कोई प्रभावकारी योजना नहीं बना पाई है। मुख्यमंत्री हर निर्णय के लिए केन्द्र सरकार का मुंह ताक रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे आपदा की जद में आने वाले हजारों लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है।

बुधवार को यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि इस आपात स्थिति में प्रधानमंत्री को सीधे हस्तक्षेप कर रेस्क्यू ऑपरेशन को जोशीमठ संघर्ष समिति के साथ तालमेल मिलाते हुए, सीधे अपने हाथ में लेकर, युद्ध स्तर पर राहत कार्य को अंजाम देना चाहिए। इससे राहत कार्य में बना गतिरोध अविलंब दूर हो सकेगा। अन्यथा भारी जानमाल के नुकसान को रोक पाना दुष्कर कार्य साबित होगा। अब जोशीमठ के लिए पूर्ण जवाबदेही केंद्र सरकार की ही मानी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार को बिना देर किए ठोस कदम उठाने की जरुरत है।

Leave a Reply