जन औषधि केंद्र बने शोपीस, नहीं मिल रही दवाइयां, जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौन

बागेश्वर । जनपद में गरीब जनता को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित जन औषधि केंद्र शोपीस बन कर रह गए हैं। दवाइयों की अनुपलब्धता पर यहां तैनात कर्मचारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं जनप्रतिनिधि समेत स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से जगह-जगह जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई। जिसमें बागेश्वर में कपकोट, कांडा, बैजनाथ, कौसानी समेत बागेश्वर जिला चिकित्सालय में जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई। परंतु यह अब तक शोपीस बने हुए हैं।

हाल यह है कि केंद्र में शुगर, ब्लड प्रेशर, प्रोस्टेड जैसी दवाइयां तक नहीं हैं। जिससे मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के समक्ष इसकी बात कही गई परंतु हर बार टाल मटोली की जाती रही है। अब तक किसी अधिकारी व प्रशासन ने जन औषधि में आए व बिक्री के संबंध में जानकारी तक नहीं मांगी है।

केंद्र में दवाइयां क्यों नहीं आ रही हैं यह गंभीर मामला है। इस संबंध में सीएमओ को आदेश दिए गए हैं। पूरी फाइल तलब की जाएगी।
सीएस इमलाल, अपर जिलाधिकारी बागेश्वर।

Leave a Reply