लखनऊ । कृषि विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर दो अफसरों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। इसमें एक ने विनियमितीकरण में गड़बड़ी की थी तो दूसरे का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल हुआ था। यह जानकारी कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने दी।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश में योगी सरकार भ्रष्टाचार को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसका पहले ही संदेश दिया जा चुका है। इसके बावजूद कुछ अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक और महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
कृषि मंत्री ने बताया कि बुलंदशहर के उप कृषि निदेशक ने मथुरा में अपनी तैनाती के दौरान उद्यान विभाग में कर्मचारियों के विनियमितीकरण में गड़बड़ी की थी। जांच में यह बात साबित हो गई है। इसके अलावा महोबा के जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लाइसेंस रिनुअल करने के नाम पर पैसे मांग रहे थे। उन्हें भी निलंबित किया गया है।