एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड करने होंगे मासिक परीक्षा के आंकड़े

पोर्टल में प्रत्येक छात्र-छात्रा का मौजूद होगा ब्योरा

देहरादून। शिक्षा विभाग ने एजुकेशन पोर्टल को तैयार कर लिया है। विभाग ने जुलाई से नवंबर तक की मासिक परीक्षा के आंकड़ा को पोर्टल पर अपलोड करने के आदेश दिये हैं।

इस संबंध में महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी किये हैं।
सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को लिखा गया है कि शैक्षिक सत्र 2022-23 के जुलाई माह से नवंबर माह तक की मासिक परीक्षा के आंकड़ा की प्रविष्टि के लिए एजुकेशन पोर्टल खोल दिया गया है।

पोर्टल पर प्रत्येक छात्र-छात्रा के मासिक परीक्षा के कक्षावार विषयवार अंकों की प्रविष्टि की जानी है। इस के लिए प्रत्येक छात्र-छात्रा को एजुकेशन पोर्टल पर पंजीकृत किया जाना अनिवार्य है।

मासिक परीक्षा के आंकड़ा की प्रविष्टि की नवीन प्रक्रिया को समझने के लिए एजुकेशन पोर्टल पर विद्यालयों के लॉग इन में एक ट्यूटोरियल वीडियो अपलोड किया गया है, जिसके आधार पर सरलता से आंकड़ा की प्रविष्टि पोर्टल पर की जा सकेगी। आदेश में बताया गया है कि आंकड़ों की प्रविष्टि से सम्बन्धित किसी तरह के सहयोग के लिए समन्वयक डा. अंकित जोशी से 9412931999 नंबर पर सम्पर्क किया जा सकता है। महानिदेशक कार्यालय में तैनात अपर निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने यह आदेश जारी किया है

Leave a Reply