पौड़ी। अगरोड़ा कस्बे में भालू की दहशत बढ़ती जा रही है। भालू द्वारा लगातार दो दिन बाजार में मीट की दुकानों के दरवाजे तोड़ कर वहां रखी मुर्गियों व मछलियों को अपना निवाला बनाया गया है।
बीते सोमवार को भालू द्वारा एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ दुकान के अंदर रखी मुॢगयों और मछलियों को अपना निवाला बनाया गया था।
मंगलवार को फिर से भालू द्वारा अगरोड़ा बाजार में एक और मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ फिर से मुॢगयों को मारकर अपना निवाला बनाया गया। बाजार में लगातार भालू की धमक से गामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से भालू की दहशत से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। स्थानीय निवासी दीपक असवाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 3 बजे भालू द्वारा अगरोड़ा बाजार की एक मीट की दुकान का दरवाजा तोड़ दुकान में रखे मुगयों को अपना निवाला बनाया गया जिससे बाजार सहित पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। उन्होंने प्रशासन व वन विभाग से जल्द भालू के आतंक से लोगों को निजात दिलाए जाने की मांग की है।