नयी दिल्ली। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और अमेरिकी अंतरिक्षयात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र पर सफलतापूर्वक एक नया सोलर एरे (आईरोसा) लगाया है।
नासा ने ट्वीट किया, अंतरिक्ष यात्री जोश कसैडा और फ्रैंक रूबियो ने अंतरक्षि केंद्र के तारे की आकृति वाले एक बोर्ड पर यह नया सोलर एरे लगाया। इन लोगों ने सोलर पैनल की 75 प्रतिशत कीसंचालन क्षमता बहाल करने के लिए एक केबल को अलग कर दिया।
दोनों अंतरिक्ष यात्री कसाडा और रूबियो स्टेशन के बाहर अंतरिक्ष में गये और लगभग सात घंटे तक अपने काम को लेकर बाहर ही नये। अंतरक्षित केंद्र पर लगायी गयी नयी सोलर एरे यूनिट ड्रैगन अंतरिक्षयान की मदद से 28 नवंबर को अंतरिक्ष में भेजी गयी थी।
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लगे पुराने सोलर एरे की क्षमता में आयी कमी के बाद से ही नासा इनको अपग्रेड करने में मदद कर हा है। इस नये अपग्रेडेशन की अनुमानित कीमत 103 मिलियन डॉलर है और इस नये सिस्टम की मदद से 215 किलोवाट बिजली पैदा की जा सकेगी।