जियो की 5जी सेवा पुणे में भी पहुंची

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि समूह की जियो ने घोषणा की कि उसने जियो ट्र 5जी सेवा अब पुणे भी शुरू कर दी गयी है । कंपनी के अनुसार 23 नवंबर से पुणे में जियो यूजर्स को जियो वेलकम आफर के लिए आमंत्रित किया जा रहा है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के एक जीबी/ प्रति सेकेंड से अधिक गति पर अनलिमिटेड डेटा का अनुभव की पेशकश की जा रही है।

कंपनी का कहना है कि पूणेवालों को आज से एक जीबी/प्रति सेंकड से अधिक की तीव्र गति वाली इंटरनेट सुविधा मिलने लगी है। जियो ने कहा है कि वह अपने जियो ट्रू 5जी नेटवर्क की बीटा टेंसिंट किसी शहर में तभी शुरू करता है जब उस शहर के बड़े हिस्से तक अपने खुद के ट्रू 5जी नेटवर्क को खड़ा कर लेती है। जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जियो ट्रू 5जी के लॉन्च के बाद 12 शहरों में, बड़ी संख्या में जियो उपयोगकर्ताओं ने जिया वेलकम आफर में नामांकन किया है। उम्मीद के मुताबिक, जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क पर डेटा यूसेज इससे कई गुना ज्यादा है।

प्रवक्ता के अनुसार पुणे में विद्यार्थियों की एक बड़ी आबादी है और इसे एक प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र (आईटी हब ) भी माना जाता है। इस 5जी सेवा से पुणे के लोगों का अनुभव बदल जाएगा।’’ कंपनी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलूरु के अलावा नाथद्वारा में जियो ट्र 5जी नाम से पांचवी पीढ़ी की दूरसंचार सेवाएं शुरू कर चुकी है।

Leave a Reply